पांच दिन से एक फेस बंद रहने से ग्रामीण आक्रोशित

बिजली समस्या को लेकर एसडीएम और सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

गौरव बावनकर/पांढुर्णा : ग्राम पंचायत पारडी में पांच दिनों से एक फेस बंद होने के चलते ग्रामीणों ने स्थानीय एसडीएम आरआर पांडे और सहायक कार्यपालन अभियंता नितेश प्रजापति को ज्ञापन सौपा। जिसमे ग्रामीणों ने बताया की गांव में एक फेस नही होने के कारण नल जल व्यवस्था और आटा चक्की बंद होने से ग्रामीणों के खाने और पीने व्यवस्था लड़खड़ाई है।

जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कई बार शिकायते करने पर भी विद्युत सुधार कार्य नहीं किया जाता। लगभग हर महीने इसी प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है। बिजली के तारों में सेप्रेटर लगाना अत्यंत आवश्यक है। शिकायत करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता एवं शिकायत करने पर फोन नही उठाने से ग्रामीण को समस्या उत्पन्न होती है।

ग्रामीणों ने एक फेस बंद को चालू करने के साथ सभी समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर सरपंच प्रमिला कोरडे, गिरधारी कोरडे, मनोहर कोरडे, कैलाश कोरडे, प्रेम देशमुख, दिगंबर पराड़कर, महादेव कोरडे, कुंजीलाल कोरडे के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।