झिरनिया से मीठी छापरी सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन | विधानसभा में जारी है विकास यात्रा का सिलसिला
सोमत कुशवाह /बैरसिया- बैरसिया में पिछले दिनों से विकास यात्रा का क्रम जारी है विधानसभा के हर क्षेत्र में हजारों लोग इस यात्रा में सहभागी कर रहे हैं यात्रा के दौरान विधायक विष्णु खत्री हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे क्षेत्रीय नागरिकों से मिलते हैं उनकी समस्याओं को सुनते हैं, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण करते हैं, और क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात देते हैं।
इसी क्रम में आज विकास यात्रा बैरसिया के ग्राम पंचायत परसोरा, नेता पुरा, हिनोतिया, झिरनिया,मीठी छापरी, जाजन खेड़ी,बागसी,आदी गांवों में पहुंची जहां विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित पत्र दिए साथ ही, झिरनिया से मीठी छापरी तक सड़क की नागरिकों को बड़ी सौगात देते हुए रू 2.24 करोड़ से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया ।यात्रा में पहुंचे विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि पिछले 13 दिनों से लगातार बैरसिया विधानसभा में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इस यात्रा के दौरान बैरसिया के नागरिकों का जो स्नेह और जनसमर्थन हमें मिल रहा है उसे पाकर में अभिभूत हूं। इन 13 दिनों में बैरसिया के कई क्षेत्रों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया है। सैकड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरित किए गए हैं। एवं मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि बैरसिया का कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन व्यतीत ना करें इसके लिए मैं हरसंभव कार्य करने का प्रयास करता हूं। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी आदित्य कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप जैन, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ घनश्याम सक्सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे