रतलाम के बिरमावल गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में एक युवक ने लाठी मार-मारकर भगवान शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ी थी। युवक ने लाठी से मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय, और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया। लाठी से प्रहार कर त्रिशुल और शिवलिंग पर लगे नाग को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
इस घटना के चलते बिरमावल गांव में तनाव का माहौल है। इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखा, साथ ही विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने गांव में रैली निकाली और हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जिस युवक ने भगवान शिव के मंदिर की मूर्तियां तोड़ी है, वह हरियाणा के रामपाल महाराज का अनुयायी है। ग्रामीणों ने रामपाल महाराज का पुतला भी जलाया।
ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी के नाम ज्ञापन लिखकर नायब तहसीलदार को सौंपा है। साथ ही आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। फिल्हाल बिलपांक पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रो के अनुसार आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) के अलावा इस षडयंत्र में सुनील (23) पिता कचरू कहार और गौरव (25) पिता कमल साल्वी को गिरफ्तार किया गया है।
तीनो आरोपियो पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया गया है। तीनो को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं बड़केश्वर महादेव मंदिर में विधिविधान से नई मूर्तियां स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।