रैपिडो ड्राइवर निकला कभी पॉपुलर टीवी शो का था डायरेक्टर, अब मुंबई की सड़कों पर कर रहा काम; Video वायरल

Rapido Journey Story: सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन जो उन्हें पूरा करने के लिए संघर्ष करता है, वही असली खिलाड़ी कहलाता है। कुछ ऐसा ही प्रेरणादायक किस्सा है विराज श्रीवास्तव का, जो कभी पॉपुलर टीवी शो ‘कुबूल है’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे और आज रैपिडो ड्राइवर बनकर मुंबई की सड़कों पर सवारी करवा रहे हैं।

कैसे हुआ खुलासा?
एक दिन कंटेंट क्रिएटर @ratnamemkalra ने रैपिडो से राइड बुक की और संयोग से उनकी मुलाकात विराज से हो गई। बातचीत के दौरान जब विराज ने उनके कंधे पर कैमरा देखा तो पूछा, ‘क्या आप व्लॉगर हैं?’ सामने से जवाब आया, ‘मैं फिल्ममेकर हूं!’ और फिर शुरू हुई एक फिल्मी-सी बातचीत, जिसने सबको भावुक कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratnam E M Kalra (@ratnamemkalra)

विराज की कहानी में है फिल्म जैसी ट्विस्ट
विराज ने एक समय पर ‘कुबूल है’ जैसे मशहूर शो में काम किया, जहां सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर जैसे स्टार्स थे। उनका पहला वेतन सिर्फ ₹2,250 था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। तीन पासपोर्ट और आधी दुनिया घूमने वाले विराज को म्यूजिक का भी शौक है – वो ड्रम, कांगो, युकुले जैसे इंस्ट्रूमेंट्स बजाना जानते हैं और ठुमरी में ट्रेनिंग भी ली है।

मुश्किलें आईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी
पिता के निधन के बाद विराज ने अपनी मां को दिल्ली में छोड़ मुंबई में नाम बनाने का सपना देखा। आर्थिक तंगी ने पढ़ाई बीच में रोक दी, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी। वह कहते हैं, ‘मेरी जिंदगी मुझे वहां नहीं जाने देती, लेकिन मैं भी जिद्दी हूं। एक दिन डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठकर खुद कहूंगा रोल, कैमरा, एक्शन!’

सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लाखों लोगों को मोटिवेट कर रहा है। अगर आपने अब तक नहीं देखा, तो इंस्टाग्राम पर @ratnamemkalra पर जरूर देखें। विराज की कहानी बताती है सपने कभी मरते नहीं, बस वक्त का इंतजार करते हैं।