Viral Chutkule: गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर…

Viral Chutkule: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसने-मुस्कुराने की वजह जरूरी है। इससे सेहत बेहतर रहती है और बीमारियों की संभावना कम होती है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं।

हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

Viral Chutkule: लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना, लड़की…

पढ़े मजेदार चुटकुले (Viral Chutkule)

पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा-
बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने
पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…
पति बीच में ही बोलता है….
अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…
हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…

गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया,
भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर क्या हुआ?
गोलू- फिर क्या? मेरी पिटाई हुई।
भोलू- किसने मारा?
गोलू- सूरज की मम्मी ने…

साली- पहले क्या आया….
अंडा आया या मुर्गी?
जीजा- सबसे पहले तो चकना आया
फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई
फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया।

गप्पू जब भी कपड़े धोता, तभी बारिश हो जाती…!
एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और
दुकान पर सर्फ लेने चला गया…!
वो जैसे ही दुकान पर गया,
बादल जोर-जोर से गरजने लगे…!
गप्पू आसमान की तरफ मुंह करके बोला -क्या?
किधर? मैं तो बिस्कुट लेने आया हूं

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना
संता- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संता- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है।

Stock Market: शेयर मार्केट में भारी गिरावट, Nifty 250 अंक गिरा, Sensex 700 अंक निचे ; Auto Stocks की हवा निकली