Viral Chutkule: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसने-मुस्कुराने की वजह जरूरी है। इससे सेहत बेहतर रहती है और बीमारियों की संभावना कम होती है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं।
हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
Viral Chutkule: गोलू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधे सूरज से जा टकराया, भोलू- क्या बात कर रहा है? फिर…
पढ़े मजेदार चुटकुले (Viral Chutkule)
कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है,
क्या आज ऑफिस आना है?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है…
मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर… मैं आ रहा हूं
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जितना
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
लड़का- जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं
बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन संजू नहीं हंसा
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
संजू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है
टीचर- तुम्हारे पापा कह रहे थे कि तुम
स्कूल से सीधा घर नहीं जाते?
लड़का- हर दिन सीधा जाने की कोशिश करता हूं,
पर सीधे जाते समय रास्ते मे ग्राउंड पड़ जाता है,
उसी को पार करने मे दो घंटे का समय लग जाता है।
टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पिंटू- 20 ही बचेंगे और क्या?
टीचर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पिंटू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे,
सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे
Viral Chutkule: लड़का- जरा मेरी आंखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना, लड़की…