Viral Chutkule: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसने-मुस्कुराने की वजह जरूरी है। इससे सेहत बेहतर रहती है और बीमारियों की संभावना कम होती है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं।
हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
Bear Viral Video: आईने ने खुद को देख बुरी तरह डर गया भालू, देख आप भी हो जाएंगे हैरान
पढ़े मजेदार चुटकुले (Viral Chutkule)
संजू अपना लेसन याद करके नहीं आया
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया?
संजू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से
पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए!
बिट्टू- फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है। बहुत गर्म हो रहा है।
दुकानदार- इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है,
‘आग लगे इस फोन को।’
साली- अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता है ?
जीजा- जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो…
पत्नी- शादी से पहले तुम मंदिर बहुत जाते थे,
अब क्या हो गया?
अब क्यों नहीं जाते?
पति- जब से मेरी शादी तुमसे हो गई,
मेरा भगवान पर से भरोसा उठ गया…
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है…
Viral Chutkule: लड़का- ओए पगली हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं, तू है एक कोमल कली, मुझसे…