विपिन नीमा, इंदौर
45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में कुछ ऐसे लोग छाए जिनके चेहरे सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर चमकते रहे। सुंदर आंखों वाली मोनालिसा ( monalisa ), आईआईटी वाले बाबा , कांटे वाले बाबा, चाबी वाले बाबा, अनाज वाले बाबा, चिमटा वाले बाबा, गोल्डन बाबा, पयहारी बाबा, सबसे सुंदर साध्वी कही जाने वालीं हर्षा रिछारिया से लेकर ममता कुलकर्णी तक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
महेश्वर में रहने वाली monalisa भी चर्चा में रही
इन सभी चेहरों मे सबसे ज्यादा चर्चित महाकुंभ की वायरल गर्ल इंदौर के नजदीक महेश्वर मे रहने वाली मोनालिसा ( monalisa ) रही, जो महाकुम्भ से चर्चित होकर सीधे वॉलीबुड की दुनिया में प्रवेश कर गई। उनकी बढ़ती ख्याति को देखते हुए इस बार रंगपंचमी पर्व पर टोरी कॉर्नर से निकलने वाली शहर की सबसे पुरानी टोरीकॉर्नर गैर में मोनालिसा बन सकती है आकर्षण का केंद्र। इस रंगारंग गैर के संस्थापक शेखर गिरी मोनालिसा को अपनी गैर में शामिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनकी मोनालिसा के पिता से चर्चा भी हो चुकी है, लेकिन अभी मोनालिसा की स्वीकृति मिलने का इंतजार है।
गैर को लेकर बन रहा माहौल
शहर का सबसे मस्ती भरा आयोजन रंगपंचमी पर्व 19 मार्च को आ रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए शहर में धीरे धीरे माहौल भी बनना शुरू हो गया है। जिसमें बजर बट्टू, रंगारंग बाना जैसे आयोजन की तैयारियां चल रही है। रंगपंचमी पर निकलने वाली शहर की सबसे पुरानी टोरी कॉर्नर गेर निकालने के लिए संस्थापक शेखर गिरी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार शेखर गिरी गैर के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि पिछले साल टोरी कॉर्नर की गैर नहीं निकली थी, क्योंकि रंगपंचमी के एक दिन पहले शेखर गिरी के बड़े भाई सतीश गिरी का निधन (29 मार्च ) हो गया था, इस वजह से टोरी कॉर्नर की गेर स्थगित करना पड़ी थी।
फिलहाल पिता से हुई चर्चा
टोरी कॉर्नर गैर के संंदंर्भ में जब गैर के संस्थापक शेखर गिरी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया पिछले साल परिवार में गमी होने की वजह से गैर नहीं निकाली थी, लेकिन इस बार पूरे उत्साह के साथ निकाली जाएंगी। इस बार हमारी गैर में महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को लाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरत आंखों के कारण चर्चा में आई मोनालिसा से सम्पर्क नहीं हुआ है, लेकिन उनके पिता से चर्चा हो चुकी है। गिरी ने बताया उनके पिता ने आज कल में मोनालिसा से बात करवाने को कहा है।
सोशल मीडिया ने किया मोनालिसा को फेमस
इस बार गैर का स्वरुप कैसा होगा इस पर शेखर गिरी ने बताया कि इसको लेकर पूरा प्लान बनाया जा रहा है। प्रतिदिन हमारे सारे साथियों के साथ चर्चा हो रही है। मोनालिसा की तरफ से फाइनल जवाब आ जाए सारी स्थितियां स्पष्ट हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर के समीप महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने गई थी. लेकिन अपनी कजरारी आंखों और खूबसूरती के कारण फेमस हो गई। सोशल मीडिया ने मोनालिसा को इतना फेमस कर दिया कि उसे फिल्म का ऑफर मिल गया. आज मोनालिसा मायानगरी में छाई हुई।