स्वेटर पर ‘A’ लिखवाकर एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली, फैंस बोले- ‘कितनी खुशनसीब है अनुष्का शर्मा’

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और ‘किंग’ के नाम से मशहूर विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह उनका मैदान पर लगाया गया कोई शतक नहीं, बल्कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति उनका अटूट प्यार है। बुधवार की सुबह जब विराट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए, तो उनके एक छोटे से ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

एयरपोर्ट लुक ने खींचा सबका ध्यान

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारियों के लिए मुंबई पहुंचे विराट कोहली का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। विराट ने इस दौरान ऑल-ब्लैक कैजुअल आउटफ़िट कैरी किया था।

उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और जींस के साथ एक बेहद स्मार्ट ब्लैक कार्डिगन पहना हुआ था। लेकिन सबकी निगाहें उनके कार्डिगन के बाईं ओर (दिल की तरफ) बने एक निशान पर टिक गईं।

विराट के कार्डिगन पर लाल रंग का एक ‘दिल’ (Heart) बना था, जिसके बीचों-बीच अंग्रेजी का अक्षर ‘A’ लिखा था। फैंस ने इसे तुरंत अनुष्का शर्मा के नाम से जोड़ दिया। देखते ही देखते उनकी ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसे लोग ‘प्योर लव’ और ‘परफेक्ट हसबैंड गोल्स’ करार दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही विराट का यह वीडियो सामने आया, ‘विरुष्का’ के चाहने वालों ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “दिल की जगह पर पत्नी के नाम का अक्षर, विराट ने फिर साबित कर दिया कि वह जितने बड़े क्रिकेटर हैं, उतने ही अच्छे इंसान और पति भी हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने अनुष्का की तारीफ करते हुए लिखा, “अनुष्का शर्मा कितनी लकी हैं कि उन्हें इतना प्यार करने वाला जीवनसाथी मिला है।”

प्रशंसकों का मानना है कि विराट और अनुष्का की जोड़ी आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है। दो बच्चों (वामिका और अकाय) के माता-पिता बनने के बाद भी, यह जोड़ा सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम जताने का कोई मौका नहीं छोड़ता।

दुबई में मनाया था नया साल

आपको बता दें कि हाल ही में विराट और अनुष्का ने अपना नया साल दुबई में मनाया था। कुछ समय भारत में बिताने के बाद यह जोड़ा छुट्टियां मनाने विदेश गया था। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चों को लाइमलाइट और कैमरों की नजरों से दूर रखा, लेकिन उनकी अपनी तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अब मिशन न्यूजीलैंड की तैयारी

निजी जीवन में रोमांस के तड़के के बाद, अब विराट कोहली का पूरा ध्यान क्रिकेट के मैदान पर है। 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में कोहली एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाने को तैयार हैं।

फैंस को उम्मीद है कि जिस तरह विराट का ‘A’ कार्डिगन हिट हुआ है, उसी तरह मैदान पर उनका बल्ला भी चौके-छक्कों की बरसात करेगा।