विराट कोहली ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, एक हफ्ते में टीम इंडिया को दूसरी बड़ी चोट

भारतीय क्रिकेट को एक और झटका लगा है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह ऐलान सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए किया। गौरतलब है कि जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट का यह फैसला चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के लिए चिंता का कारण बन गया है।