भोपाल में विश्व हिंदू परिषद की अपील, दीपावाली पर हिन्दू दुकानदारों से करें खरीददारी

राजधानी भोपाल में दिपावली पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर अपना अभियान तेज कर दिया है। भोपाल के चौराहों पर विहिप ने होर्डिंग्स लगवाए है जिन पर लिखा है – “अपना त्योहार अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीददारी उनसे करे, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें।”  

लेकिन इन होर्डिंग्स पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल, विहिप के प्रचार प्रमुख जितेन्द्र कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा लगवाए गए इन पोस्टर्स का एकमात्र उद्देश्य हिंदू का सपोर्ट करना है। उनका कहना है कि हिंदू समाज में कई लोग है, जो दीपक, रूई और फल-फूल की दुकानें लगाते है।

हमें उन्हें प्राथमिकता देकर उनसे सामग्री खरीदना चाहिए। ताकि वे परिवार सहित अच्छे से दीपावली मना सकें। वो अपने बच्चों के लिए कपड़े फल, फूल मिठाई ला सकें। यहीं एकमात्र उद्देश्य को लेकर पोस्टर के जरिए समाज का जागरण करना चाहते है।

वहीं इन पोस्टर्स को लेकर विपक्ष ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि – क्या ये लोग मोहन भागवत के खिलाफ है? भागवत जी कहते है कि सब अपने है। बाबा आदम के जमाने से सब अपने है।

उन्होंने कहा कि ये भारतीय संस्कृति है, इस संस्कृति पर चोट करोगें तो ज्यादा नहीं चलेगी। पीसी शर्मा ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव के कई उदाहरण है। कोविड के समय हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में है भाई-भाई, आजादी के समय भी ये नारा दिया था। इसके खिलाफ है क्या यह लोग? देश के सभी त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए होते है।