सारंग के नरेला में Congress का हंगामा, सुंदरकांड पर दिग्विजय की आपत्ति

स्वतंत्र समय, भोपाल

नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ( Congress ) ने गुरूवार को मंत्री विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र नरेला में प्रदर्शन किया। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ जैसे ही कांग्रेसजन अशोका गार्डन थाने पहुंचे, वहां भाजपा कार्यकर्ता भी सामने आ गए। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष सिंघार व विधायक हेमंत कटारे से जुड़े मामलों पर पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच थाना परिसर में चल रहे सुंदरकांड के पाठ को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का गैरकानूनी रवैया बताया।

Congress नेता पैदल अशोका गार्डन थाने पहुंचे

नर्सिंग घोटाले में मंत्री सारंग पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ( Congress ) जन प्रभात पेट्रोल पंप चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां से मंडी चौराहा होते हुए पैदल मार्च निकालकर कांग्रेसजन अशोक गार्डन थाने पहुंचे। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार नर्सिंग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 2021 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की आज तक फस्र्ट ईयर की परीक्षा भी नहीं हो सकी है। इन सभी से फीस वसूल ली गई है। बिना मान्यता के ही कालेज चल रहे हैं। सारे सबूत हैं, पुलिस एफआईआर दर्ज करे। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजन जैसे ही थाने के करीब पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें काफी दूर ही रोक लिया। भारी हंगामे के बीच जैसे ही प्रदर्शनकारी थाने तक पहुंचे तो वहां भाजपा कार्यकर्ता पहले से ही सुंदरकांड कर रहे थे।