3 घंटे में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन! कल से शुरू होगी पीएम श्री हेली-टूर सेवा

मध्य प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन अब और आसान होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत भक्त अब सिर्फ 3 घंटे में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूर्ण कर सकेंगे। यह सेवा 20 नवंबर 2025, गुरुवार से आधिकारिक रूप से शुरू होगी, जिसमें इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।

कैसे होगी यात्रा?

एसडीएम पवन बरिया ने बताया कि इस सुविधा के लिए 6-सीटर हवाई जहाज का उपयोग किया जाएगा। यात्रा का किराया ₹5000 से ₹6500 के बीच रहेगा। सप्ताह में 5 दिन यह सेवा उपलब्ध रहेगी, जबकि बुधवार और गुरुवार को संचालन बंद रहेगा। इस हवाई यात्रा के जरिए भक्त पहले उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर और फिर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।

दूर-दराज के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत

अब तक श्रद्धालुओं को दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने में पूरा दिन लग जाता था। सड़क या रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों को होटल में रुकना पड़ता था और तय समय पर ही दर्शन हो पाते थे। लेकिन नई हेलीकॉप्टर सेवा इस पूरी यात्रा को बेहद आसान और तेज बना देगी। अब दर्शन होंगे वीआईपी की तरह, जहां बिना किसी लंबी प्रतीक्षा के सीधे मंदिर में दर्शन करवाए जाएंगे।

पूरी तैयारियां पूरी, हेलीपैड को मिली मंजूरी

प्रशासन ने पहले ही दिन इंदौर और उज्जैन के बीच हेलीकॉप्टर संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों जगह हेलीपैड पर उतरने की मंजूरी भी मिल चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगी और लाखों भक्तों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।