विवेक अग्निहोत्री ने बदला ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम, अब ‘The Bengal Files’ होगी रिलीज, रिलीज डेट में भी बदलाव

भारतीय सिनेमा के चर्चित और विवादास्पद फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उनकी ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी की तीसरी कड़ी, जिसे पहले ‘द दिल्ली फाइल्स’ के नाम से जाना जा रहा था, अब नए नाम ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है, और अब यह 5 सितंबर 2025 को दर्शकों के सामने आएगी।

फिल्म का नाम बदलने का निर्णय निर्माताओं ने दर्शकों की मांग और कहानी की थीम को ध्यान में रखकर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कहानी मुख्य रूप से 1940 के दशक में बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों, विशेष रूप से डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर आधारित है। इस वजह से ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम कहानी के साथ पूरी तरह फिट नहीं बैठ रहा था। निर्माताओं ने इसे ‘द बंगाल फाइल्स’ नाम देकर कहानी के ऐतिहासिक और भौगोलिक संदर्भ को और स्पष्ट करने का प्रयास किया है।

The Bengal Files: रिलीज डेट में बदलाव

पहले यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 5 सितंबर 2025 कर दिया गया है। इस बदलाव का एक कारण शूटिंग के दौरान आईं चुनौतियां और प्रोडक्शन में देरी बताई जा रही है। इसके अलावा, 15 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के साथ टकराव से बचने के लिए भी यह फैसला लिया गया। विवेक ने एक साक्षात्कार में कहा, “मेरे लिए रिलीज डेट से ज्यादा फिल्म की गुणवत्ता मायने रखती है।”

‘The Bengal Files’ की कहानी

‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी की तीसरी किस्त है, जिसमें इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। यह फिल्म भारत के विभाजन से पहले बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर केंद्रित है। विवेक ने इन घटनाओं को “हिंदुओं का नरसंहार” करार दिया है और दावा किया है कि यह भारतीय इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है जिसे जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।