चीन की Vivo कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Vivo ,Y400 5G स्मार्टफोन को अगले महीने भारतीय मार्किट में पेश करेगी, यह फ़ोन Y400 सीरीज का एक मॉडल है। बता दे की अभी हाल ही में VIVO ने अपना Y400 Pro 5G लॉन्च किया था। Vivo ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि Y400 5G को 4 अगस्त तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है ।
Vivo Y400 5G के कुछ स्पेसिफिकेशन और फीचर्स :
- डिस्प्ले : Vivo Y400 5G के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है साथ ही ये 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- कैमरा : इसमें पिल शेप वाला रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस कैमरा में आइलैंड के नीचे एक Aura Light है, जिससे फोटोज में ओर भी क्लियरिटी आती है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा भी है।
- प्रोसेसर : ये डिवाइस Snapdragon 4 Gen 2 के प्रोसेसर पर काम करता है , जो गेमिंग और रेगुलर यूज दोनों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
- अन्य स्पेसिफिकेशन : इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गयी है। बताया जा रहा की यह डिवाइस एंड्राइड 15 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भी कुछ फीचर्स दिए गए है जैसे की AI Photo Enhance, AI Erase और AI Note Assist ।
Vivo Y400 5G के कलर और कीमत :
अगर बात करे इसकी प्राइस की तो कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की इस स्मार्टफोन की कीमत 18 हजार से 20 हजार के बीच रखी जाएगी। इसके कलर ऑप्शन को लेकर कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रमोशनल बैनर में खुलासा किया जिसमे इसके 2 कलर बताये गए है जिसमे Glam White और Olive Green शामिल है ।