Vivo करेगा T4R 5G मॉडल लॉन्च , कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान !

चीनी कंपनी Vivo भारतीय मार्किट में अपना नया माॅडल  Vivo T4R 5G लॉन्च करने जा रही है। इसमें AMOLED डिस्प्ले दी गयी है साथ ही ये 120Hz रेपरेश रेट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर आधारित है। ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट पर काम करता है। इस डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बैक केमेरा भी दिया गया है। इस फ़ोन में 5,700mAh की बैटरी है। आइये विस्तार से जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन :

  • डिस्प्ले :  Vivo T4R 5G के इस फ़ोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • कैमरा : T4R 5G के रियर में OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा ।
  • अन्य स्पेसिफिकेशन : इस डिवाइस में 5,700mAh की बैटरी दी गयी है। इस फ़ोन को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है , जिससे ये फ़ोन धूल और पानी से ख़राब नहीं होता है। ये प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट पर काम करता है।

Vivo T4R 5G की कीमत

31 जुलाई को दोपहर 12 बजे इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जायेगा । अगर बात करे इसकी कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी प्राइस लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है । टीजर के अनुसार ये फोन ब्लू और सिल्वर जैसे दो कलर ऑप्शन में आ सकता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है तो आप इसे Vivo की ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन साइट से खरीद सकते है।