इंदौर में सघन गृह संपर्क कर पीले चावल देकर की जा रही है मतदान की अपील, बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप ने बताया वोटिंग का महत्व

इंदौर : लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नित नये नवाचारों के साथ परिवारों से प्रत्यक्ष सम्पर्क का दौर भी जारी है। इंदौर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप(BAG) के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों से मतदान दिवस 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। इसके साथ ही मतदाता पर्ची वितरण कार्य भी किया जा रहा है।

जिले के अनेक गाँवों और शहरी क्षेत्रों में पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रण भी दिया जा रहा है और संकल्प पत्र भरवाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के विशेष प्रयास किये जा रहे है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिक मतदान अवश्य करें, मतदान प्रक्रिया में भाग ले और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें।

BAG दल के सदस्यों द्वारा सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर कल 7 मई को चले बूथ की ओर अभियान के द्वारा इन क्षेत्रों में रैली निकाल कर प्रत्येक नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। रैली के समापन पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे और मतदान करने की शपथ भी दिलाई जायेगी।