बिहार में 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने की घोषणा, दो चरणों में होगा मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग के 40 ऐप हैं, जिनको एक प्‍लेटफॉर्म पर लाने के लिए ECINet बनाया गया, जहां पूरी जानकारी मिलेगी।बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था की गई है। कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता, इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगा, साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस बार के चुनाव में 17 नये प्रयोग किए जाएंगे। साथ ही कहा कि 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया है। हर बूथ पर 818 वोटर होंगे।

चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025 Date announcement) को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज  शाम 4 बजे  चुनाव आयोग ने  बिहार चुनाव की तारीखों का एलान किया।  मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार इलेक्शन डेट की अनाउंसमेंट की। चुनाव को लेकर  राजनीतिक दलों ने भी  कमर कस ली है।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्शन शेड्यूल की जानकारी साझा की। बता दें कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग चुनाव कराने की तैयारी कर चुका है। इसके साथ ही चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त का कहना है कि इस बार बिहार के चुनाव पूरे देश के लिए आर्दश प्रस्तुत करेंगे।

वोटिंग की वेबकास्टिंग होगी
इसके साथ ही कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बताया है कि सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। बुथ स्तर के अधिकारियों की बेहतर पहचान के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं। मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू की जाएगी। हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी।