कल देश की कुल 93 सीटों पर होगा मतदान, जम्मू-कश्मीर में टाल दिया गया चुनाव

देश भर में हर तरफ़ चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। सभी अपनी पार्टी को मज़बूत बनाने में लगे हुए है। अब इसी बीच कल यानी 7 मई को देश भर में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू होगा। यानी कि अभी तक 2 चरण हो चुके हैं। वहीं कल तीसरे फ़ेज़ में 7 मई को कुल 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान होना है।

जानकारी के मुताबिक़ बता दें पहले इस चरण में 11 राज्यों की 95 सीटें थीं, लेकिन 21 अप्रैल को सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने और 8 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसी के साथ जम्मू कश्मीर में चुनाव टाल दिया गया है। इसका कारण यह है कि यहाँ पर मौसम ख़राब होने के कारण अनंतनाग-राजौरी सीट पर चुनाव टाल दिया गया है।

वहीं यहाँ पर अब छठे चरण में यानी की 25 मई को वोटिंग होगी। वहीं तो बता दें कि मध्य प्रदेश के बैतूल सीट से बीएसपी उम्मीदवार की मौत के बाद दूसरे चरण (26 अप्रैल) में होने वाला मतदान 7 मई को शिफ्ट कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1229 पुरुष और 123 (9%) महिलाएं हैं।