मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए सीएम की आज ताजपोशी होने वाली है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सुबह साढ़े 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस को बाहर कर दिया था तो वहीं मध्य प्रदेश में सरकार बरकरार रखी।
मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ
जानकारी के मुताबिक बता दें एमपी में मोहन यादव के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं।
Also Read – MP Weather : मध्य-प्रदेश छत्तीसगढ़ में बड़ा ठंड का सितम, छाया कोहरा, IMD ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय लेंगे सीएम की शपथ
वही, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आज शाम को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीत बहुमत हासिल किया था. यहां कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई थी।