‘भाई’ बोलते ही दिल्ली विधानसभा में छिड़ गया युद्ध

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन एक दिलचस्प हंगामा देखने को मिला जब मंत्री प्रवेश वर्मा ने ‘भाई’  शब्द का इस्तेमाल किया। सदन में प्रवेश वर्मा के ‘कहां से लाए हो भाई’ बोलते ही AAP के नेता आक्रोशित हो गए, और यहां विवाद छिड़ गया। हंगामे के बीच वर्मा ने सफाई दी, “क्या भाई कहना गलत है?  भाई ही तो कहा है, क्या इसमें कोई दिक्कत है?” इस पर विपक्ष के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जबकि AAP के विधायक रवि विशेष और कुलदीप कुमार को सदन से निष्कासित भी कर दिया गया।
इस विवाद के बीच, प्रवेश वर्मा ने एक बयान में कहा कि आतिशी जी उनकी बहन हैं, और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे छठ पूजा हो, कांवड़ सेवा हो, उर्स हो या फूल वालों की सैर, हर धार्मिक कार्यक्रम के लिए सरकार वित्तीय मदद देती है, और यह पहल 1994 में भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई थी।

बहस ने बजट सत्र को बनाया रोमांचक

वहीं, प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में अतिक्रमण को लेकर भी बयान दिया। इस बीच, मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर सड़क निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन वे अब पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, और जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इस स्थिति को सुधारने की मांग की। सभी मुद्दों पर गहमा-गहमी के बीच दिल्ली विधानसभा में यह हंगामा और गर्मागर्म बहस ने बजट सत्र को और भी रोमांचक बना दिया।