उपेक्षा एवं जातिगत भेदभाव,अध्यक्ष, सीएमओ पर लगाया अनियमितताओं का आरोप
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। नगर पालिका परिषद चंदेरी के वार्ड नंबर 13 की दलित महिला पार्षद चंदाबाई सीताराम अहिरवार ने 20 फरवरी सोमवार को नगर पालिका की प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) से इस्तीफा दे दिया है।
सीएमओ के द्वारा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि नगर पालिका परिषद में दलित महिला पार्षद की उपेक्षा जातिगत भेदभाव एवं नियम विरुद्ध तरीके से हो रहे कामों एवं अध्यक्ष तथा सीएमओ द्वारा की जा रही अनियमितताओं के चलते पीआईसी से इस्तीफा देती हूं। उन्होंने लिखा है कि 21 फरवरी मंगलवार को होने वाली पीआईसी की बैठक की कार सूची एवं एजेंडा उन्हें 1 दिन पूर्व सोमवार को मिला है, जबकि नियमानुसार एजेंडा प्राप्त होने और बैठक के बीच 3 दिन का समय होना आवश्यक है, जिसका पालन नहीं किया गया है।
मध्यप्रदेश कामकाज संचालन पीआईसी नियम प्रक्रिया 1997 के अनुसार आपकी कार्यसूची नहीं है, उस नियम के अनुसार कार्य सूची का प्रथम बिंदू पिछली बैठक में पास किए गए निर्णय का पालन प्रतिवेदन होता है जिसका विवरण मंगलवार 21 फरवरी को आयोजित होने वाली बैठक की कार्य सूची में उल्लेखित नहीं किया गया है। जिससे यह कार्यसूची, बैठक नियम प्रक्रिया सहित पीआईसी 1997 के तहत नहीं है। जिससे यह नियम विरुद्ध एवं अवैध है।
अतः अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों, भ्रष्टाचार एवं दलित महिला पार्षद के प्रतिनिधित्व मैं कार्य कर रहा है उसके पति के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग एवं भेदभाव, झूठे प्रकरणों में फंसाने का षड्यंत्र किया जाता है। पीआईसी के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति का मुझे अध्यक्ष बनाया गया था। मैं अपने पद एवं पीआईसी के सदस्य से अपना इस्तीफा देती हूं। वहीं इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष कोली ने बताया महिला पार्षद का पीआईसी एवं खाद्य समिति से दिया इस्तीफा उन्हें नहीं मिला, आरोपों पर कहा ऐसी कोई बात नहीं है महिला पार्षद के आरोप झूठे मनगढ़ंत हैं, वह अभी होने वाली पीआईसी की बैठक में शामिल होने आएंगी