उज्जैन में पैसों की बर्बादी, 16 करोड़ रु.का बना अस्पताल, जाने का रास्ता नहीं छोड़ा

उज्जैन से 46 किमी दूर बड़नगर के कजलाना में खेतों के बीच 175 बेड का 3 मंजिला सरकारी अस्पताल बना है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए सड़क बनाना भूल गए। कर्मचारियों के घर और अस्पताल पर 16 करोड़ रु. खर्च हुए हैं। अस्पताल तक जाने के लिए 2 गेट बनाए गए हैं- एक गांव को जोड़ने वाला है व दूसरा हाईवे को।

खास गेट के सामने 400 मीटर लंबा नाला है व दूसरे गेट के सामने खेत व जंगल है। ऐसे में रास्ता बनाना और भी मुश्किल है। अस्पताल में 24 आईसीयू बेड हैं। ऑपरेशन थियेटर से लेकर कई सुविधाएं दी हैं, ताकि मरीजों को रैफर न करना पड़े। जल्द उद्घाटन की तैयारी है, पर सवाल यह ​है कि मरीज यहां जायेंगे कैसे?

सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने कहा है कि लिंक रोड और कच्चे नाले को पक्का करना पड़ेगा। विधायक ने डीपीआर बनाने को बोला है। विधायक जितेंद्र पंडया ने कहा है कि एप्रोच रोड बनने के बाद ही उद्घाटन होगा।