मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दादर गांव में एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 11 जुलाई को हुई इस घटना में तेज बारिश के कारण एक भैंस घर की सीढ़ियों से चढ़कर सीधा छत पर पहुंच गई। सड़कों पर कीचड़ और पानी भरने से भैंस ने शायद खुद को सुरक्षित समझते हुए ऊंचाई पर चढ़ने का फैसला किया। लेकिन उसकी ये चालाकी गांववालों के लिए सिरदर्द बन गई।
गांव में मचा हड़कं
जब लोगों ने देखा कि एक भारी-भरकम भैंस मकान की छत पर खड़ी है, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग पहले तो हैरान हुए, फिर जब वीडियो और तस्वीरें सामने आईं तो हंसी रोकना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे। कई लोग तो यह सोचकर भी चौंक गए कि भैंस आखिर सीढ़ियां चढ़ कैसे गई?
भैंस को उतारना बन गया सबसे बड़ी चुनौती
भैंस को छत से नीचे उतारना कोई आसान काम नहीं था। गांव वालों ने पहले खुद ही कोशिश की, लेकिन भैंस डर के कारण नीचे उतरने को तैयार नहीं थी। सीढ़ियों से चढ़ना उसके लिए आसान था, लेकिन उतरने में उसे डर लग रहा था। काफी देर की मशक्कत के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला, तो गांववालों ने प्रशासन से मदद मांगी।
क्रेन से उतारा गया भैंस को सुरक्षित
प्रशासन की ओर से तत्काल एक क्रेन मंगाई गई और फिर भैंस को रस्सियों से सावधानीपूर्वक बांधकर नीचे उतारा गया। इस पूरे काम में काफी सावधानी बरती गई ताकि भैंस को कोई चोट न पहुंचे। आखिरकार भैंस को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। राहत की बात यह रही कि भैंस को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
गांववालों के लिए बना यादगार पल
इस मजेदार घटना ने पूरे गांव में मनोरंजन का माहौल बना दिया। हर कोई इस अनोखे नजारे को यादगार बना रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को देखकर जमकर हंस रहे हैं और भैंस की “सीढ़ी चढ़ने की काबिलियत” की तारीफ कर रहे हैं।