90s Childhood Viral Video: 90 का दशक भारत में बहुत खास था। ये वो समय था जब देश में तेजी से बदलाव हो रहे थे और लोग नई चीजें अपना रहे थे। इस दौर में जन्मे बच्चों को ‘मिलेनियल’ कहा जाता है। इन बच्चों ने असली दुनिया देखी है बिना इंटरनेट, बिना स्मार्टफोन के एक खुशहाल बचपन।
आज भी 90s की यादें लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। सोशल मीडिया पर जब भी उस दौर की कोई चीज दिखती है, तो मानो बचपन की फिल्म फिर से चलने लगती है। ऐसा ही एक नॉस्टेल्जिक वीडियो इन दिनों Instagram पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 90s की वो सभी चीजें दिखती हैं जो उस समय के हर बच्चे के जीवन का हिस्सा थीं –
View this post on Instagram
ब्लैक एंड व्हाइट टीवी, जिस पर ‘रामायण’, ‘शक्तिमान’ जैसे शो देखना सबसे बड़ी खुशी थी।
नटराज की कंपास पेटी, जिसे स्कूल में दिखाना मानो स्टेटस सिंबल था।
सुलभभारती की किताबें, जो पढ़ते समय भी खेल की याद दिलाती थीं।
भोवरा और गोटियां, जो हर गली-मोहल्ले में बच्चों का पसंदीदा खेल हुआ करती थीं।
सायकल का हंडल, जिस पर घंटों घूमते थे।
वॉटर गेम, जिसे हर बच्चे ने एक बार जरूर खेला होगा।
और सबसे खास – 1 रुपये वाली पेप्सी जिनका टेस्ट आज भी जुबान पर है।
इस वीडियो को @abhishek_shelar_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिसने असली जिंदगी जी है।’ वीडियो पर हजारों लोगों ने दिल वाले इमोजी भेजे हैं और भावुक कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गए वो दिन, बस यादें रह गईं।’ दूसरे ने लिखा, ‘नटराज कंपास मिलती थी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता था।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘बचपन के वो दिन – जैसे खजाना हो!’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अब तो बच्चे सिर्फ मोबाइल में रहते हैं… हमारे जैसे खेलते नहीं। वो दिन बहुत मिस करते हैं।’