Children Playing On Roof Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाला देखने को मिल जाता है। कभी कोई मजेदार वीडियो, तो कभी ऐसा कुछ जो दिल दहला दे। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोटे बच्चे 10 मंजिला इमारत की छत पर खतरनाक तरीके से खेलते नजर आ रहे हैं।
बच्चों का खतरनाक खेल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे एक ऊंची इमारत की छत पर खेलते हुए छत की रेलिंग पर चढ़ जाते हैं और नीचे झांकते हैं। ये नजारा देखकर किसी का भी दिल कांप जाएगा। ऐसा लग रहा था कि अगर एक भी बच्चा अपना संतुलन खो देता, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
View this post on Instagram
वीडियो में महिला की चीख सुन, बच्चे नीचे उतरे
जब पास में मौजूद एक महिला ने बच्चों को इस खतरनाक हरकत करते देखा, तो उसने जोर से चिल्लाकर बच्चों को वहां से हटने को कहा। शुक्र है कि बच्चे तुरंत रेलिंग से उतर गए और छत के अंदर चले गए। लेकिन यह घटना बहुत ही डरावनी थी और किसी भी वक्त एक गंभीर हादसा हो सकता था।
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @anay.akhan55794 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर्स ने कहा, ‘इतना छोटा बच्चा और इतना खतरनाक स्टंट! माता-पिता कहां हैं?’ दूसरे यूजर ने बोला, ”किसी की जिंदगी चली जाती तो?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इन बच्चों की मासूमियत जानलेवा बन सकती थी।’