OMG! बच्चों को पढ़ा रहा था इंग्लिश टीचर, लेकिन ‘Eleven’ की स्पेलिंग भी नहीं आती! Video

Government Teacher Fails To Write Spelling: सोचिए क्या हो, अगर बच्चों का भविष्य बनाने वाला टीचर ही उन्हें गलत सिखा रहा हो? कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से, जहां एक सरकारी स्कूल के इंग्लिश टीचर का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा गया कि टीचर को ‘Eleven’ और ‘Nineteen’ जैसे आसान इंग्लिश शब्दों की स्पेलिंग तक नहीं आती।

क्या है पूरा मामला?
बलरामपुर की एक सरकारी स्कूल में जांच के दौरान एक टीचर से इंग्लिश में 11 और 19 की स्पेलिंग फलक (ब्लैकबोर्ड) पर लिखने को कहा गया। टीचर ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गलत स्पेलिंग लिख दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये स्पेलिंग सही हैं, तो उन्होंने ‘हां’ कह दिया वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ!

इसके बाद उनसे कहा गया कि वह इन स्पेलिंग्स को कक्षा के बच्चों को पढ़ाकर दिखाएं। टीचर ने वही गलत स्पेलिंग बच्चों को सिखानी शुरू कर दीं। तभी किसी ने टीचर को बताया कि ‘Eleven’ की स्पेलिंग गलत है। तब जाकर वो टीचर खुद कंफ्यूज हो गए और ब्लैकबोर्ड को घूरने लगे।

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। सभी यही सवाल पूछ रहे हैं कि अगर ऐसे टीचर सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे, तो उनका भविष्य कैसे बनेगा?

सोशल मीडिया पर हंगामा
यह वीडियो @white_knighttt नाम के ट्विटर (एक्स) अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक सरकारी स्कूल के इंग्लिश टीचर को आसान शब्द भी नहीं आते। और यही हमारे बच्चों को पढ़ा रहे हैं?’ अब लोग यह पूछ रहे हैं कि इतना अयोग्य टीचर कैसे नौकरी में आ गया? और अभी तक उसके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ है।