Video: ‘लोटे पे लोटा, लोटा में जल…’, शादी में दूल्हे ने दुल्हन पर सुनाया ऐसा शेर, हंसी से लोटपोट हो गए सभी मेहमान!

Bride-Groom Viral Video: शादी-ब्याह के मौके पर जहां एक तरफ इमोशन भरे पल होते हैं, वहीं कुछ ऐसे फनी मूमेंट्स भी होते हैं जो शादी को यादगार बना देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी नई दुल्हन के सामने एक ऐसा मजेदार शेर सुनाता है कि वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।

क्या है वीडियो में खास?
ये वीडियो शादी के बाद की एक रस्म का है, जब दूल्हा-दुल्हन अपने घर पहुंचते हैं और रीति-रिवाज निभा रहे होते हैं। इसी दौरान दूल्हा अचानक सबको चौंकाते हुए शेर सुनाता है, ‘लोटे पे लोटा… लोटे पे जल, बीवी को छोड़कर साले पे चल।’

ये सुनते ही वहां मौजूद मेहमान तेज हंसी में फूट पड़ते हैं। सबसे मजेदार रिएक्शन आता है दूल्हे की मां का, जो खुशी से ताली बजाने लगती हैं।

कहां वायरल हुआ ये वीडियो?
ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर @witty_wedding नाम के पेज से शेयर किया गया है। कुछ ही घंटों में इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं –
एक यूजर ने लिखा – ‘भाई ने तो माहौल बना दिया!’
दूसरे ने कहा – ‘ऐसे ही दूल्हे चाहिए आजकल!’
तीसरे ने हँसी के इमोजी के साथ लिखा – ‘सासू मां का रिएक्शन GOLD है!’

क्यों हो रहा है वीडियो पसंद?
इस वीडियो की खास बात ये है कि यह शादी के गंभीर माहौल में भी एक हल्का-फुल्का मजेदार मोमेंट लाता है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर कर रहे हैं।