हे भगवान! भारतीय बच्चे को विदेश में बेरहमी से पीटा, चुप बैठे देखते रहे माता-पिता; Video वायरल

Indian Boy Attacked In Ireland: आयरलैंड के डब्लिन शहर से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्थानीय युवक एक भारतीय बच्चे को बस में बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है mऔर सबसे हैरानी की बात ये है कि उस बच्चे के माता-पिता वहीं पास में बैठे थे लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

ये घटना लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है क्या अब विदेशों में भारतीय सुरक्षित नहीं हैं? क्या माता-पिता भी डर के मारे चुप हो गए हैं?

क्या है पूरी घटना?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डब्लिन की एक लोकल बस में एक आयरिश युवक अचानक ही एक मासूम भारतीय बच्चे पर हमला करने लगता है। पहले वो उसे धक्का देता है, फिर उसके चेहरे पर मुक्के मारता है।

पीड़ित बच्चा चुपचाप मार खाता रहता है और उसके पास बैठी महिला जो शायद उसकी मां थी वो भी कुछ नहीं कहती, सिर्फ वहां से उठकर चली जाती है। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों में गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिला।

किसी ने मदद क्यों नहीं की?
‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक मासूम भारतीय बच्चे को रंग के आधार पर मारा गया, और वहां मौजूद किसी ने भी मदद नहीं की। ये डरावना और दिल तोड़ने वाला है।’ यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिनों पहले भी डब्लिन में एक और भारतीय शख्स पर बुरी तरह हमला किया गया था, जिसमें उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए।

स्थानीय निवासी जेनिफर मरे ने पीड़ित को बचाया था और फेसबुक पर बताया था कि यह कोई इकलौती घटना नहीं, बल्कि एक ही गैंग ने हाल ही में कम से कम चार भारतीयों पर हमला किया है। यह पूरी घटना विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग अब कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं।