Police Sings Kumar Sanu Song: अगर आप कुमार सानू के फैन हैं तो आपने ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ गाना जरूर सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को यह गाना गाकर नियमों का पाठ पढ़ाते हुए देखा है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए।
मध्य प्रदेश के ट्रैफिक पुलिसकर्मी भगवत प्रसाद पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है उनका अनोखा और फनी तरीका, जिससे उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक को ट्रैफिक नियमों की याद दिलाई।
View this post on Instagram
वह वीडियो में गाना गाने के बाद कहते हैं, ‘चाचा, शीशा क्यों नहीं लगा, एक माह में तीन बार हम, तुमको ये बता चुके हैं हम!’ ये बोल उन्होंने कुमार सानू के फेमस गाने की धुन पर गाए, जिसे सुनकर आसपास खड़े लोग भी मुस्कुरा उठे। दरअसल, ई-रिक्शा चालक ने विंडस्क्रीन की जगह सिर्फ एक प्लास्टिक शीट लगा रखी थी, जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं थी।
वीडियो हुआ वायरल
भगवत प्रसाद पांडे ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनका यह फनी लेकिन असरदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोगों ने पांडे जी के इस तरीके की खूब तारीफ की है। कोई उन्हें ‘देश का रॉकस्टार कॉप’ कह रहा है तो कोई कह रहा है,’काश हर अफसर ऐसा हो।’ पांडे के इंस्टाग्राम पर 3.7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपने युनिक स्टाइल में ट्रैफिक अवेयरनेस के वीडियो शेयर करते रहते हैं।