Cute Boy Viral Video: छोटे बच्चों के लिए स्कूल जाना हमेशा एक बड़ा टास्क होता है। पढ़ाई, होमवर्क और घंटों क्लास में बैठना किसे पसंद है? शायद इसी वजह से बच्चे रोज नए बहाने बनाते हैं स्कूल से बचने के लिए। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल छोड़कर भागता नजर आता है और टीचर उसके पीछे दौड़ रही हैं!
क्या है वीडियो में?
View this post on Instagram
वीडियो को टीचर Sonam Jangmu ने शेयर किया है। एक नन्हा बच्चा स्कूल बैग लेकर स्कूल से बाहर निकलता दिखता है। पीछे-पीछे उसकी टीचर भागती हैं और उसे मनाने की कोशिश करती हैं। वह उसे बातों से समझाती हैं, फिर मिठाई का लालच भी देती हैं, लेकिन बच्चा साफ मना कर देता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हर टीचर की रोज की जद्दोजहद!’
आखिर में क्या हुआ?
जब बच्चे को मिठाई दी गई, तो उसने ले तो ली… मगर क्लास में वापस जाने से फिर भी इनकार कर दिया। ये वीडियो पोस्ट होने के बाद से अब तक 4.2 मिलियन बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं नर्सरी टीचर हूं, पहले महीने रोज ऐसा होता है। बाद में बच्चे खुद ही स्कूल के आदी हो जाते हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘पढ़ लो बेटा, वरना बड़े होकर इतने सारे कमेंट्स कैसे पढ़ पाओगे!’ किसी ने लिखा, ‘नर्सरी और केजी पढ़ाना वाकई बहुत मुश्किल काम है।’