Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है। अक्सर लोग सांप काटने पर डरकर झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र या बाबाओं के चक्कर में पड़ जाते हैं, लेकिन इस शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
घटना कहां की है?
यह मामला राजस्थान के खांजीपीर इलाके का है। सोमवार शाम को एक युवक खेतों की ओर जा रहा था, तभी उसे एक सांप ने काट लिया। आम लोगों की तरह डरने की बजाय इस शख्स ने कुछ ऐसा किया जिसने उसे इंटरनेट का हीरो बना दिया।
“इसी ने मुझे काटा है, जल्दी इलाज कीजिए…
“उदयपुर के खांजीपीर इलाके में एक शख्स को सांप ने काट लिया। लेकिन डरने की बजाय वो बहादुरी दिखाते हुए सांप को थैली में डालकर सीधे अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों से बोला — “इसी ने काटा है, जल्दी इलाज कीजिए।
“डॉक्टरों ने फौरन एंटी वेनम देकर… pic.twitter.com/XrQXNsxGUA
— Prabhakar Kumar (@prabhakarjourno) July 15, 2025
नागराज को थैली में बांद कर पहुंचा अस्पताल
युवक ने सांप को थैलेी में डाल लिया और सीधे अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर को थैला दिखाते हुए उसने कहा, ‘डॉक्टर साहब, इसी ने काटा है… जल्दी इलाज करो!’ पहले तो डॉक्टर हैरान रह गए, लेकिन फौरन एक्शन में आए। उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया और timely इलाज होने की वजह से उसकी जान बच गई।
डॉक्टरों ने क्या कहा?
मेडिकल टीम ने बताया कि अगर युवक समय पर अस्पताल नहीं पहुंचता और सांप को साथ नहीं लाता, तो सही इलाज देना मुश्किल हो सकता था। सांप की पहचान से इलाज आसान हो गया।
सोशल मीडिया पर मिला प्यार
इस वीडियो को ट्विटर (अब एक्स) पर @prabhakarjourno नाम के यूजर ने शेयर किया है। हजारों लोग वीडियो देख चुके हैं और शख्स की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने लिखा, ‘ना झाड़-फूंक, ना बाबा… सीधा अस्पताल, यही चाहिए!’ दूसरे यूजर ने लिखा,’अगर सब ऐसे सोचें तो हजारों जानें बच सकती हैं।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘भाई तू तो रियल लाइफ हीरो है!’