शरारती बंदर ने खतरनाक कोबरा को छोड़ा, तेज से पकड़कर गले में लपेटा सांप; खौफनाक Video वायरल

Cobra And Monkey Fight Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी हंसी, कभी डर, तो कभी यकीन से परे सीन देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक चौंका देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है जिसमें एक नटखट बंदर ने सीधा किंग कोबरा से पंगा ले लिया!

जी हां! आप सही पढ़ रहे हैं किंग कोबरा, दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप, जिससे जरा-सी चूक पर जान जा सकती है… और उस खतरनाक सांप से एक बंदर ने खेलना शुरू कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Jaiswal (@sachin_.244)

फन निकालकर बैठा कोबरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा फन निकालकर बैठा है। तभी एक बंदर धीरे-धीरे उसके पास आता है और उसकी पूंछ खींचना शुरू करता है। पहले तो कोबरा उसे देखता रहता है, लेकिन जब बंदर की शरारत बढ़ती है, तो वो पूंछ को अपने कंधे पर रख लेता है और फिर सांप को सीधा अपने गले में डाल देता है!

इतना सब होने के बावजूद कोबरा ने बंदर पर कोई हमला नहीं किया। न डंसा, न डराया। ये देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @sachin_.244 पर शेयर किया गया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है। कमेंट्स में लोगों ने मजेदार और हैरान करने वाले रिएक्शन दिए हैं। किसी ने लिखा, ‘आज बंदर की किस्मत बहुत मजबूत थी’ तो किसी ने कहा, ‘इतना शांत कोबरा पहली बार देखा!’