Mumbai Local Train Theif Video: मुंबई लोकल ट्रेन लाखों लोगों की रोज की जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन इस भीड़भाड़ वाले सफर में चोरी का खतरा हमेशा बना रहता है। कभी किसी का मोबाइल गायब होता है, तो कभी किसी का बैग। लेकिन इस बार जो चोरी हुई है, वो देखकर हर कोई हैरान है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चोर ने ऐसा कारनामा किया है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ये चोरी न सिर्फ भीड़ में हुई, बल्कि दौड़ती लोकल ट्रेन से और सबके सामने हुई।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहा था। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चलती है, वह अचानक ट्रेन से कूदकर रेलवे ट्रॅक के पास गटर की लोहे की जाली उठाता है और उसे सीधे ट्रेन के मालगाड़ी डिब्बे (कार्गो स्पेस) में डाल देता है। इसके बाद वह फिर से चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है।
इस पूरी घटना को स्टेशन के पुल पर खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना बदलापूर स्टेशन की है और वीडियो @badlapurkar_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रेलवे का सामान, रेलवे में भरकर ही चोरी किया जा रहा है!’ दूसरे ने कहा, ‘क्या रेलवे पुलिस सो रही है?’ एक और यूजर ने गुस्से में कहा, ‘फिर हम कहते हैं कि देश आगे क्यों नहीं बढ़ता! सब चोर हैं!’