वाह, AI का कमाल! पोती ने दिया ऐसा सरप्राइज जिसे देखकर दादी जी के आंखें हुईं नम, यहां देखें इमोशनल Video

AI Viral Video: आज AI ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बनाया है, उतना ही ये हमारी भावनाओं को भी छू रहा है। कहीं ये हमें हंसाता है, तो कहीं रुला भी देता है। ऐसा ही एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे।

इस वायरल वीडियो में एक नातिन ने अपनी दादी को एक खास सरप्राइज दिया है। उसने AI की मदद से एक वीडियो क्लिप बनवाई है जिसमें दिवंगत (दादा) को दादी के साथ चलते हुए दिखाया गया है। ये क्लिप देखकर दादी जी एकदम भावुक हो जाती हैं। वो हंसते-हंसते अचानक रो पडती हैं।


ये वीडियो अपूर्वा विजयकुमार नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने @apoorva_vijaykumar अकाउंट से शेयर किया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘हैप्पी बर्थडे आज्जी! मुझे पता है दादा जी के बिना जीना आसान नहीं है। इसलिए ये छोटी सी याद आपके लिए बनवाई वो आज भी हमारे आसपास हैं, हर खुशी और दुख में तेरे साथ चल रहे हैं, बस तू उन्हें देख नहीं पा रही।’

वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी टीवी पर दादा जी को देखकर क्लिप देख रही होती हैं। ये देखकर उनकी आंखें भर आती हैं। नातिन उनके पास आकर उन्हें गले लगाती है और पूरा परिवार एकजुट होकर उस पल को जीता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब तक इसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों यूजर्स ने इसपर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘इतना प्योर प्यार सबको मिले इस जन्म में भी और अगले जन्मों में भी।’ दूसरे ने कहा, ‘ये वीडियो देखकर रो दिए… सच में दिल छू गया।’ वहीं, तीसरा यूजर लिखा,’तुमने दादी जी का ही नहीं, हम सबका दिन स्पेशल बना दिया।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘AI का अब तक का सबसे खूबसूरत इस्तेमाल’