Emotional Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर जयपुर की भारी बारिश के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक वीडियो लोगों के दिल को छू गया है। इस वीडियो में एक युवक सड़क पर बैठकर जोर-जोर से रोता दिख रहा है वजह? उसका मेहनत की कमाई से खरीदा गया मोबाइल बारिश के गंदे पानी में गिरकर गायब हो गया।
वीडियो में दिखता है कि बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया है। एक युवक गंदे पानी में हाथ डालकर कुछ ढूंढ रहा है। काफी देर तक वह सड़क पर बैठकर, गाड़ियों के कीचड़ में लात मारते हुए अपना मोबाइल फोन ढूंढ़ता रहता है। पानी इतना गहरा है कि उसे पता ही नहीं चलता कि मोबाइल फोन कहां गया। काफी देर ढूंढने के बाद भी उसे वह नहीं मिलता।
राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग़ में हलधर नाम का युवक बारिश में सड़क पर भरे पानी में अपना मोबाइल गिर जाने के बाद फूट-फूट कर रोने लगा.
युवक की एक्टिवा फिसल गई और मोबाइल पानी में गिर गया, जिसे वह काफी देर तक ढूंढता रहा. जब मोबाइल नहीं मिला तो वह सिस्टम को कोसते हुए रो पड़ा. #Jaipur pic.twitter.com/7bXSNHWTBD
— Lalit Yadav (@lalityadav901) July 10, 2025
थक-हारकर वह युवक आखिरकार सड़क किनारे बैठ जाता है और बीच सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगता है। रोते हुए वह सिस्टम पर अपना गुस्सा जाहिर करता है, ‘यह सब सिस्टम की गलती है। अगर पानी की निकासी सही होती, तो मेरा फोन नहीं गिरता।’
यह भावुक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @gharkekalesh ने शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा,’कृपया, मुझे उसका पता बता दो, मैं उसे एक नया फोन गिफ्ट कर दूंगा!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘बेचारे ने एक-एक रुपया जोड़कर फोन खरीदा था, और आज ऐसे ही चला गया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह देखकर मेरा दिल सचमुच टूट गया है।’