Boy Stops Harasser Video: आजकल के समय में जब लोग अपनी आंखों के सामने गलत होता देखकर भी चुप रहते हैं, वहीं एक छोटे से बच्चे ने ऐसा काम कर दिखाया है कि बड़े-बड़ों को भी शर्म आ जाए। स्कूल यूनिफॉर्म में ये छोटा हीरो ना डरा, ना रुका और शायद एक लड़की की जान बचा ली।
हम जब सुपरहीरो की बात करते हैं, तो हमें मास्क पहनने वाले, ताकतवर लोग याद आते हैं। लेकिन असली हीरो वो होता है जो मुश्किल वक्त में सही कदम उठाता है जैसे इस बच्चे ने किया।
ये घटना एक शहर के बस स्टॉप की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक एक लड़की को परेशान कर रहा है। वह उसे डराने की कोशिश कर रहा है, गुस्से में बात कर रहा है। लड़की बहुत डर जाती है और वहां मौजूद बाकी लोग भी कुछ नहीं कर रहे। सब चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।
Hero बनने के लिए खुद लड़ना नही है । बस रास्ता बनाना है
सलूट एक नन्हे हीरो हो pic.twitter.com/zIt7x3Yi1C
— 🥀🌹N𝖆𝖓d𝖚 H𝔦𝔫d𝔲🌹🥀 (@nair_nandu08) July 19, 2025
लेकिन तभी एक 8-10 साल का बच्चा, जो स्कूल यूनिफॉर्म में बैठा था, वह चुप नहीं रहता। वह पास ही बैठे एक आदमी से मोबाइल लेता है और सीधे 100 नंबर पर कॉल करता है। वह पुलिस को पूरी जानकारी देता है।
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचती है। वो युवक पकड़ा जाता है और लड़की को सुरक्षित जगह ले जाया जाता है। बाद में पुलिसवाले बच्चे से पूछते हैं कि उसने क्या देखा। वह बच्चा पूरी बात मासूमियत से बताता है। पुलिसवाले भी उसकी समझदारी और हिम्मत देखकर दंग रह जाते हैं।
ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर @nair_nandu08 नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और बच्चे की तारीफ कर रहे हैं।