‘होमवर्क मत देना मेरे पापा पुलिस में हैं…’, मासूम से दिखने वाले बच्चे ने टीचर को दी धमकी; Video वायरल

School Boy Threatens Teacher Video: छोटे बच्चे अक्सर पढ़ाई से बचने के लिए हर दिन नए बहाने बनाते रहते हैं। कभी हाथ में दर्द, तो कभी पेट में और कई बार तो वो धमकी तक दे डालते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा बच्चा अपनी टीचर को धमकी देते हुए दिख रहा है और वो भी पूरे क्लास के सामने!

टीचर को धमकी
यह वीडियो एक स्कूल क्लासरूम का है। उसमें एक छोटा सा बच्चा अपनी टीचर के सामने बैठा है और रोते-रोते बॉलीवुड स्टाइल में डायलॉग मारता है। वह कहता है, ‘मेरे पापा पुलिस में हैं… मुझे होमवर्क मत देना, वरना वो गोली मार देंगे!’ इतना कहने के बाद भी वह नहीं रुकता। वह आगे बोलता है, ‘घर पर ट्रंक में बंदूक रखी है, मैं बता रहा हूं!’

टीचर पहले तो उसकी बात सुनकर हैरान रह जाती हैं, लेकिन फिर बच्चे की मासूमियत और अंदाज देखकर हंसने लगती हैं। बच्चा शायद टीचर से होमवर्क मिलने पर नाराज था, इसलिए उसने ऐसा फिल्मी डायलॉग दे डाला।

सोशल मीडिया पर बच्चा बना ‘लिटिल डॉन’
यह वीडियो @jpsin1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था और कुछ ही समय में लाखों लोगों ने इसे देख लिया। अब तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज, लाइक्स और फनी कमेंट्स आ चुके हैं।

लोग इस बच्चे को कह रहे हैं:
‘लिटिल डॉन’
‘क्राइम पेट्रोल ऑफ क्लासरूम’
‘फ्यूचर गैंगस्टर’
एक यूजर ने तो लिखा, ‘ये बच्चा सिर्फ बच्चा नहीं, बल्कि बचपन से ही डॉन वाला वाइब दे रहा है ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।’