Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ मजेदार होते हैं, तो कुछ इतने चौंकाने वाले होते हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक युवक 5 दिन तक बिना खाना-पानी के समुद्र की लहरों से अकेले लड़ता नजर आ रहा है और आखिरकार चमत्कारी ढंग से जिंदा बचता है।
ये हैरान करने वाली घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना जिले की है। यहां के रहने वाले रवींद्रनाथ दास नाम का युवक कुछ दिन पहले अपने 15 साथियों के साथ बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने के लिए गया था। सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक मौसम बदल गया, समंदर में तेज तूफान आया और लहरें बेकाबू हो गईं।
View this post on Instagram
तूफान में डूबा जहाज
4 जुलाई को रवींद्रनाथ का जहाज समंदर में पलट गया। उस समय जहाज पर कुल 23 लोग थे। बताया जा रहा है कि 11 लोगों ने समुद्र में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की और एक बांस के खंभे का सहारा लिया। लेकिन, अगले कुछ दिनों में एक-एक कर सभी की जान चली गई। बस रवींद्रनाथ ही ऐसा था जिसने हिम्मत नहीं हारी और लगातार 5 दिनों तक पानी में तैरता रहा।
बांस का सहारा और जिंदा रहने की जिद!
रवींद्रनाथ 5 जुलाई से 10 जुलाई तक बिना किसी मदद के, बिना खाना-पानी के समंदर में बांस के खंभे को पकड़कर जिंदा रहा। हर पल उसकी जान खतरे में थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। आखिरकार 10 जुलाई को बांग्लादेश की एक जहाज की नजर उस पर पड़ी। उसे बचाने में करीब दो घंटे लगे, लेकिन आखिरकार रवींद्रनाथ को क्रेन की मदद से ऊपर खींच लिया गया।
वीडियो में दिखा इंसानियत का असली चेहरा
जिस वक्त उसे जहाज पर चढ़ाया गया, पूरे जहाज पर मौजूद क्रू मेंबर्स खुशी से झूम उठे। किसी ने उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ram_phalke77 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद लोग भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपने सिर्फ एक जान नहीं बचाई, आपने हमें याद दिलाया कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।’ वहीं, एक और ने लिखा, ‘कभी-कभी एक इंसान की जिद और दूसरे की दया पूरे संसार को बदल सकती है।’