‘ये है वर्दी का घमंड…!’ दुकानदार ने मांगे पैसे तो पुलिसवाले ने की गुंडागर्दी, सहमे खड़ा रह गया शख्स; Video वायरल

Police Misbehaving With Shopkeeper: कहा जाता है कि कानून के सामने सब बराबर होते हैं और पुलिस का काम होता है कानून की रक्षा करना। लेकिन जब खुद वर्दी में बैठा इंसान ही कानून तोड़ने लगे, तो सवाल उठता है फिर आम आदमी न्याय मांगे तो किससे?

ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी चश्मा खरीदने दुकान में जाता है लेकिन पैसे दिए बिना ही वहां से निकल जाता है! दुकानदार कुछ कह भी नहीं पाता क्योंकि सामने वर्दी का दबदबा है।

CCTV में कैद हुआ पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला चश्मे की दुकान में आता है, आराम से कई चश्मे ट्राय करता है और एक पसंद करके रख लेता है। लेकिन जैसे ही दुकानदार पैसे मांगता है, पुलिसवाला भड़क उठता है। वो गुस्से में दुकानदार से बहस करने लगता है और धमकी देने की कोशिश करता है। दुकानदार उसे शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन वर्दीधारी अफसर कोई बात नहीं सुनता और बिना पैसे दिए चश्मा लेकर बाहर चला जाता है।

दुकानदार रह गया चुप,
ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये है वर्दी का घमंड! पैसे न देना चोरी नहीं तो और क्या है?’ दूसरे ने कहा, ‘ऐसे कुछ लोगों की वजह से पूरे पुलिस डिपार्टमेंट की इमेज खराब होती है।’ तीसरे ने लिखा, ‘क्या अब दुकानदारों को अपने पैसों के लिए भी डरते हुए बोलना पड़ेगा?’

ये वीडियो @ManojSh28986262 नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है। भले ही ये वीडियो किस जगह का है, ये साफ नहीं, लेकिन इसने लोगों की नाराजगी और पुलिस के व्यवहार पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।