Video: ‘ये क्या खिला दिया रे बाबा!’, शख्स के पास खड़ा हुआ गधा तो चखा दिया नींबू; फिर जो दिखा पेट पकड़कर हंसेंगे

Gadhe Ko Khilaya Nimbu: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। ये वीडियो किसी सुपरस्टार का नहीं, बल्कि एक गधे का है! जी हां, एक गधा जो नींबू खाकर ऐसा मजेदार रिएक्शन देता है कि देखने वाले पेट पकड़कर हंसने लगते हैं।

क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक शख्स पहले नींबू काटता है और खुद एक टुकड़ा खाकर अजीब मुंह बनाता है। इसके बाद वो मस्ती के मूड में आकर पास खड़े गधे को नींबू का टुकड़ा खिला देता है। गधा पहले तो इसे आम फल समझकर बड़े चाव से खाने लगता है। लेकिन जैसे ही नींबू का खट्टा रस उसकी जीभ पर पड़ता है। उसका चेहरा बदल जाता है –कान खड़े हो जाते हैं और आंखें छोटी हो जाती हैं। मुंह ऐसा बनता है मानो कह रहा हो, ‘ये क्या खिला दिया रे बाबा!’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cihan Çelik (@ccihancelik_)

क्यों हो रहा है इतना वायरल?
इस वीडियो की खास बात है गधे का एक्सप्रेशन, जो इतना इंसानी लगता है कि लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ccihancelik_ हैंडल से शेयर किया गया है। कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है

लोगों की प्रतिक्रियाएं –
‘गधे ने भी सोच लिया होगा – इंसान बहुत चालाक होते हैं।’
‘इतना सच्चा रिएक्शन तो कई एक्टर्स भी नहीं दे पाते।’
‘गधा नहीं, भाई एक नंबर का रिएक्शन मास्टर है!’