Doremon देखने से बची 6 साल के बच्चे की जान

माता-पिता अपने बच्चो को अक्सर कार्टून और टीवी देखने से रोकते है,उन्हे माना करते है पर यहाँ पर आपको जान के हैरानी होगी की Doremon ने 6 साल के मुस्तफा की जान कैसे बचा ली

आम तोर पर माता-पिता को लगता है की टीवी पर कार्टून देखने से उनके बच्चे बिगड़ जाते है,उनकी पढाई का नुकसान होता है, पर यहाँ लखनऊ में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की जान सिर्फ कार्टून देखने से बच गई.यह बात आपको भी हैरान कर देगी की कार्टून देखने से बच्चे की जान कैसे बच गई. तो आईए हम आपको बताते की मुस्तफा जो की लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट में रहने वाला था,उसने बताया की जब लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट में हलचल हुई.तब वह बेड के निचे जाकर छुप गया.

उसने बताया की Disney Channel पर आने वाला कार्टून Doremon में उसने देखा था की जब भूकंप आता है तब कैसे नोबिता बेड के निचे जाके छुप जाता है,इसीलिए जब बिल्डिंग में हलचल हुई तब उसे यह बात याद आ गई और उसकी जान बच गई. आपको बता दे की लखनऊ में अलाया बिल्डिंग हादसे में 2 महिलाओ की जान चली गई और 14 लोग घायल हो गये.पर Doremonकार्टून से मिली सिख से मुस्तफा की जान बच गई.