जल संरक्षण अभियान बना जन आंदोलन, वर्षाकाल के दौरान 1 इंच पानी बरसात से 100 रिचार्ज सॉफट के माध्यम से 95 लाख लीटर से अधिक पानी पहुंचा जमीन में

इंदौर: शहर के जलस्तर को बढ़ाने और भविष्य में जल संकट से निपटने के लिए इंदौर नगर निगम ने महापौर  पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में नागरिकों को जल संरक्षण अभियान से जोड़ने और उनके अपने निवास या संस्थान पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रेरित के लिये जन आंदोलन को जल आंदोलन बनाते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो पर रिचार्ज शॉफट का निर्माण किया गया।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा व जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक वर्मा ने बताया कि जल संरक्षण अभियान के तहत, शहर के विभिन्न खुले स्थानों जैसे मैदान, उद्यान, और अन्य क्षेत्रों में रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण किया गया है। जल संरक्षण अभियान के तहत शहर में अब तक 100 स्थानों पर रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण किया जा चुका है। इन रिचार्ज शॉफ्ट्स के माध्यम से, 25 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में हुई वर्षा के परिणामस्वरूप

(Total area =25000 sq.mt
Rainn discharge 1 inch =.0254 meter
Coefficient .15
25000×.15×.254=95.25cum
95.25 ×1000= 95250 liter) 95250 लीटर पानी भूमि में पुनर्भरण किया गया है।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि निगम द्वारा शहर में किए गए जल संरक्षण प्रयास के तहत नागरिकों को अपने घरों और संस्थानों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इससे बारिश के पानी को संरक्षित कर जलस्तर को बढ़ाने में सहायता मिली, इसके साथ ही नागरिकों की सहभागिता के तहत शहर के नागरिकों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को समझा और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाने के लिए कदम उठाते हुए, जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाना।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, हमारा उद्देश्य जल आंदोलन को एक जन आंदोलन बनाना है। नागरिकों की भागीदारी और सहयोग से हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं और भविष्य में जल संकट से बचा सकते हैं। आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने भी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान पर जल संरक्षण में सभी के सहयोग से यह अभियान सफल रहा।

शहर के 100 स्थानो पर बनाए रिचार्ज सॉफट

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा व जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक वर्मा ने बताया कि जल संरक्षण अभियान के तहत शहर के आर.ए.पी.पी.सी टैगोर केम्पस दलाल बाग 1, महालक्ष्मी कन्या विद्यालय झोन 1 के पिछे (जी.डी.सी. कॉलेज), शेत्लेश्वर महादेव मंदिर परिसर कांडिलपुरा वार्ड -07, 15 बटालियन परिसर वार्ड – 09 महेश गार्ड लाइन, खालसा कॉलेज, राज मोहल्ला, परिश्रम पूरिया एकेडेमी, राजमोहल्ला, चिमनबाग ग्राउण्ड 1, हेप्पी वन्डर्स क्लब ग्राउण्ड स्काउट परिसर, लाल बहादुर शास्त्री फुटबाल ग्राउण्ड, शिवाजी वाटिका गार्डन संगम नगर, महाराणा प्रताप हॉस्पिटल झोन -4, ज्योतिबा फुले गार्डन, संगम नगर, अटल बिहारी गार्डन, संगम नगर, वेदांश इन्टरनेशनल स्कूल, भानगढ रोड, संजीवनी हॉस्पिटल के पास, बापट कम्युनिटी हॉल, बीमा हास्पिटल परिसर, पंचदीप निहुज नन्दानगर, छात्रावास मैदान खेल परिसर,

निरंजनपुर सरकारी स्कुल के अन्दर, स्कीम नं. 136 लक्ष्मीनारायण चौराहा अमलतास बिल्डिंग के सामने, अटल खेल परिसर झोन 7, भवन स्कूल निपानिया, दैनिक भास्कर प्रेस क्लब, चोईथराम स्कूल पाइंट 1, चोईथराम स्कूल पाइंट 2, चोईथराम स्कूल पाइंट 3, प्रयास गार्डन एम.आर.-5, महालक्ष्मी नगर, स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्कुल जंजीर वाला चौराहा, शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मन्दिर, जी.एस.आई.टी.एस इन्जिनियरिंग कॉलेज, इस्लामिया केरेमिया स्कूल झोन -10, स्कीम नं. 134 सेक्टर- सी, स्कीम नं. 134 सेक्टर सी पानी की टंकी के पास नेहरू स्टेडियम, फॉरेस्ट आफिस नवरतन बाग, यातायात प्रशिक्षण पार्क कलेक्टर बंगले के पास, एम.पी.पी.एस.सी ऑफिस के सामने वाला ग्राउण्ड 1, एम.पी.पी.एस.सी ऑफिस के सामने वाला ग्राउण्ड 2, नर्मदा प्राजेक्ट ऑफिस मूसाखेडी, के.एच. कम्पाउण्ड, छोटा नेहरू स्टेडियम कुश्ती ग्राउण्ड, रेसिडेंसी कोठी, रेसिडेंसी एरीया, उषागंज शासकीय स्कुल, छावनी, सेंट अर्नाल्ड स्कुल के गेट के सामने, जी.डी.सी. कॉलेज परिसर, इन्द्रपुरी कॉलोनी गार्डन,

फल बाग राजेन्द्र नगर, होल्कर कॉलेज, अटल बिहारी कॉलेज, सेंट जोसफ स्कूल, वोल्टा ग्राउण्ड, शिवम पुरी, विष्णुपुरी स्पोर्टस ग्राउण्ड, अर्जनसिंह देवउद्यान, विष्णुपुरी कोलोनी, डाईट परिसर बिजलपुर चौराहा, महिला पोलोटेक्निक कॉलेज, राजेन्द्र नगर, गोशाला रेल्वे कासिंग के पास, स्कीम नं. 103, हनुमान मंदिर गार्डन,बुद्ध नगर ग्राउण्ड स्कीम न. 135, बुद्ध नगर ग्राउण्ड सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट, विज्ञान नगर के पिछे ग्राउण्ड, नटराज ग्राउण्ड (लक्ष्य गरबा ग्राउण्ड), स्कूल झोन 13, न्युयार्क सिटी गार्डन झोन 14, सिलिकोन वैली कोलोनी देवास बायपास रोड, सिल्वर स्टार सिंटी पाइंट 1, सिल्वर स्टार सिंटी पाइंट 2, शिवसिटी क्लब हाउस, परमाणु नगर गार्डन झोन 14, ओमेक्स हिल्स, पलाश परिसर-2 के पास झोन 14, ज्ञानसागर गार्डन, द्वारकापुरी, सुखनिवास तलाई शमसान पानी की टंकी, शेज युनिवर्सिटी 1, दशहरा मैदान, लालबाग मैदान 1 गेट, बी.एस.एफ विद्याधाम के सामने तालाब 1, एयरपोर्ट ग्रीन बेल्ट एयरपोर्ट के सामने बिजासन, विद्या पेलेस,

सेक्टर वैद्यनाथ मन्दिर गार्डन, रेवती रेंज तालाब 1, रेवती रेंज तालाब 2, अन्नपुर्णा केन्टिन के पास पोण्ड, फायर स्टेशन, एक्सीबिशन हॉल, बियर फेक्ट्री, इलेक्ट्रानिक कोमप्लैक्स 1, इलेक्ट्रानिक कोमप्लैक्स 2, देवी अहिल्या तक्षशिला परिसर, श्री वामा शिशु विहार, मुसाखेडी, पी.टी.सी. मूसाखेडी, इन्दौर चिडिया घर 1 समारोह परिसर, संघवी रेसिडेंसी ए ब्लाक के पास, श्रीजी वैली गार्डन 2, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कनाडिया, नीर नगर उद्यान एवं अन्य खुले मैदान व उद्यानो में वॉटर रिचार्ज सॉफट का निर्माण किया गया।