मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया ब्लॉक स्थित उफरी गांव, जो कभी जल संकट से बुरी तरह जूझता था, अब आत्मनिर्भर बन चुका है। वर्षों तक जहां महिलाओं और बच्चों को पानी के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था, वहीं अब नल से घर-घर पानी पहुंच रहा है। यह बदलाव प्रधानमंत्री जनमन योजना और जल जीवन मिशन की बदौलत संभव हो पाया है।
कभी जल संकट से था बेहाल गांव
गांव के बुजुर्ग गंगाराम बैगा बताते हैं कि गर्मी के दिनों में हालात इतने खराब हो जाते थे कि लोगों को रात में भी पानी भरने जाना पड़ता था। कई बार गंदा पानी पीने की वजह से बीमारियां फैल जाती थीं। गांव की महिलाओं को दिन का बड़ा हिस्सा केवल पानी लाने में बिताना पड़ता था, जिससे बाकी कामकाज और बच्चों की देखभाल प्रभावित होती थी।
पीएम जनमन योजना बनी जीवनदायिनी
जल संकट से जूझ रहे इस गांव में ‘प्रधानमंत्री जनमन योजना’ और ‘जल जीवन मिशन’ का संयुक्त रूप से क्रियान्वयन हुआ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांव में एक बड़ी पेयजल टंकी का निर्माण कराया और हर घर तक पाइपलाइन बिछाकर नल कनेक्शन दिए। इसका मुख्य उद्देश्य था— जनजातीय इलाकों में सुरक्षित पेयजल पहुंचाना और जलजनित बीमारियों से लोगों को बचाना।
महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का अवसर
स्थानीय महिला सुकली बाई कहती हैं कि अब उन्हें सुबह जल्दी उठकर पानी भरने नहीं जाना पड़ता। दिन का समय बचता है जिसे वह खेती, परिवार और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च कर सकती हैं। यह बदलाव उनके जीवन में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का एहसास लेकर आया है।
110 परिवारों को मिला लाभ
लगभग 530 की आबादी वाले उफरी गांव के 110 परिवारों को घर-घर नल कनेक्शन मिले हैं। अब लोग साफ, स्वच्छ पेयजल का उपयोग कर रहे हैं जिससे डायरिया, पीलिया जैसी बीमारियों में भारी कमी आई है। स्वास्थ्य केंद्र में अब पहले जैसी भीड़ नहीं होती, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी सुचारु हो गई हैं।
गांव में विकास की नई लहर
अब उफरी के ग्रामीण अपने समय और ऊर्जा का उपयोग आजीविका सुधारने और बच्चों की शिक्षा में कर पा रहे हैं। महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और गांव के युवा विकास की नई राह पर अग्रसर हैं। यह बदलाव केवल जल आपूर्ति का नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव का प्रतीक बन गया है।
हर घर जल, हर घर खुशहाली
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना केवल सुविधा नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन का माध्यम बनी है। अब उफरी गांव एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ रहा है।