WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर न उतरने पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी: ‘अगर हम खेलते तो उन्हें कुचल देते’

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का समापन शनिवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में हुआ, जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने फाइनल मुकाबले में 60 गेंदों पर 120 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई।

इस मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका और डिविलियर्स को जीत की बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी। रैना ने साफ कहा, “अगर हम खेलते, तो उन्हें कुचल देते, लेकिन हमने अपने देश को सबसे ऊपर रखा।”

WCL 2025: भारत ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इनकार

गौरतलब है कि WCL 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने आ सकती थीं — एक बार ग्रुप स्टेज में और दूसरी बार सेमीफाइनल में। लेकिन भारत ने दोनों मौकों पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया।

यह फैसला हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में बढ़ते जन आक्रोश को ध्यान में रखते हुए लिया गया। सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच को लेकर विरोध की लहर थी, जिसके बाद आयोजकों ने ग्रुप स्टेज का मैच रद्द कर दिया। सेमीफाइनल से ठीक एक दिन पहले, भारत चैंपियंस ने आयोजकों को सूचित किया कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे।

WCL 2025: सुरेश रैना का बयान

रैना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: “क्या जबरदस्त पारी थी @ABdeVilliers17 की, पूरी तरह से मैच को बदल डाला। अगर हम पाकिस्तान से भिड़ते तो उन्हें भी धूल चटा देते। ले

Suresh Raina
Suresh Raina

किन हमने राष्ट्र को सर्वोपरि माना। @EaseMyTrip और @nishantpitti को सलाम, जिन्होंने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए इस मैच को समर्थन नहीं दिया। यही असली चरित्र है।”

WCL 2025: भारत टूर्नामेंट से बाहर, पाकिस्तान को मिला फाइनल का टिकट

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि पाकिस्तान को सीधा फाइनल में प्रवेश मिल गया क्योंकि भारत ने मैच खेलने से मना कर दिया। वहीं दूसरी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

WCL 2025: पिछला खिताब भारत के नाम

पहले संस्करण में भारत चैंपियंस ने ही पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, जिससे इस बार भी उनके प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदें थीं। लेकिन देश के प्रति प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने इस बार मैदान पर उतरने से इनकार कर एक सशक्त संदेश दिया।