WCL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भविष्य में भाग लेने से स्पष्ट इंकार करते हुए पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा कर दी है। यह फैसला 2025 संस्करण में हुई विवादित घटनाओं के बाद लिया गया, जहां PCB ने टूर्नामेंट आयोजकों पर पक्षपात और दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
WCL: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से उपजा विवाद
2025 के संस्करण में विवाद तब गहराया जब भारत लीजेंड्स की टीम ने दो बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और पठान बंधुओं सहित कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लेने से मना कर दिया, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा।
इस निर्णय के बाद भारत ने टूर्नामेंट से पूरी तरह हटने का फैसला किया, जिससे पाकिस्तान को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल गया। हालांकि, फाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
WCL: PCB ने लगाए गंभीर आरोप
PCB ने 3 अगस्त को जारी अपने आधिकारिक बयान में सवाल उठाया कि जब भारत ने अपनी मर्जी से मुकाबले से हटने का फैसला किया, तो WCL ने उन्हें अंक क्यों दिया? बोर्ड ने इसे आयोजकों का दोगलापन और भारत के पक्ष में झुकाव बताया।
PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी, जो 79वीं बोर्ड बैठक में वर्चुअली शामिल हुए, ने इस पूरे मामले पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आयोजकों ने पूरे मामले को संभाला, वह गैर-पेशेवर और पक्षपातपूर्ण था।
WCL पर PCB का कड़ा फैसला
इन घटनाओं को देखते हुए PCB ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया कि भविष्य में पाकिस्तान की कोई भी टीम या खिलाड़ी WCL में भाग नहीं लेगा। बयान में कहा गया,
“हम ऐसे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सकते, जहां खेलभावना से अधिक राजनीति और पक्षपात हावी हो।”