प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने आयकर को कम कर मध्यम वर्ग की बचत को बढ़ाया है। 2014 से पहले देशवासियों की जिंदगी में कर की मार थी, लेकिन अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगता। मोदी ने इसे “घावों का इलाज” और “पट्टी बांधने” जैसा बताया।
घोटाले न होने से लाखों करोड़ की बचत
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार में घोटाले न होने से लाखों करोड़ रुपये की बचत हुई है, जो पहले घोटालों की चर्चा का हिस्सा हुआ करती थी। यह बचत देश के लोगों की सेवा में खर्च की गई है।
हर घर तक पानी पहुंचाने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ नेता शान-शौकत की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार का ध्यान हर घर तक पानी पहुंचाने पर है। उनका उद्देश्य सरकारी खजाने में की गई बचत का इस्तेमाल देश के निर्माण में करना है, ताकि आम जनता को इससे फायदा पहुंचे।
आयुष्मान भारत और सफाई अभियान से बचत
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का उदाहरण दिया, जिससे देशवासियों को 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। उन्होंने सफाई अभियान का भी उल्लेख किया, जो पहले मजाक का विषय था, लेकिन अब इसके जरिए सरकारी दफ्तरों से 2,300 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।