टीवी इंडस्ट्री की अक्षरा यानी हिना खान अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहती है। हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी टीवी के पावर कपल में गिनी जाते है। दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते है।
खास बात ये है कि हिना खान ने मुस्लिम होने के बाद करवा चौथ का व्रत रखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि करवा चौथ पर हिना ने कुछ ऐसा कर डाला कि उनके फैंस भी उनकी फोटोज़ पर दिल हार बैठे है। चलिए आपको भी बताते है……..
हिना संग पति रॉकी की करवा चौथ पर शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। शादी के बाद हिना का ये पहला करवा चौथ था।
इंस्टाग्राम पर कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक दूसरे के लिए कुछ प्यारे मैसेज भी लिखे। एक्ट्रेस ने खूब सज-धज कर पति की लंबी उम्र के लिए पूरे रीत-रिवाजों के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। लाल रंग के सूट में हिना बेहद खूबसूरत लग रही है।
हिना ने पूरे सोलह श्रृंगार किए, रेड सूट और दुपट्टे के साथ मांग में सिंदूर लगाया। रेड सूट के साथ हिना ने भारी गोल्डन जूलरी पहनी थी। गले में नेकलेस और कानों में गोल्ड झुमके के साथ हिना बिल्कुल नई नवेली दुल्हन लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर हाथों में मेहंदी और बालों में गजरा भी लगाया। करवा चौथ को कपल ने बहुत खुशी से सेलिब्रेट किया।
हिना ने इस दौरान एक ऐसे पोज में तस्वीरें क्लिक कराई जिस पर फैंस प्यार बरपा रहे है। एक तस्वीर में रॉकी जायसवाल हिना के पैर छु रहे है और हिना उन्हें हंसते हुए हाथ सिर पर रखते हुए आशीर्वाद दे रही है। हिना में छलनी में चांद को देखकर पति का दीदार किया।
अपने पहले करवा चौथ पर हिना और रॉकी ने एक से बढ़कर एक पोज में फोटोज क्लिक करवाई, जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे है।