Weather Alert: अगले 24 घंटों में MP, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में चमक-गरज के साथ होगी प्रचंड बारिश, मौसम विभाग में जारी की अलर्ट

Weather Alert: भारत में अभी मानसून सक्रिय है और भारी बारिश के वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज पश्चिम राजस्थान, उप हिमालय क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के अलावा पूर्वी भारत के राज्य सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, मेघालय के साथ मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश पूर्वी राजस्थान छत्तीसगढ़ कोंकण और गोवा समेत इन राज्यों में भी बारिश होने की अलर्ट जारी किया गया है.

इन इलाकों में भारी बारिश के साथ होगी व्रजपात (Weather Alert)

Weather Alert
Weather Alert

मौसम विभाग के अनुसार बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश होगी. उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में एक डिप्रेशन बना हुआ है. जबकि दक्षिण पश्चिम राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बना है और इन जगहों पर भारी बारिश होगी.

हिमाचल में 10 अगस्त तक बारिश का अलर्ट (Weather Alert)

Weather Alert
Weather Alert

इधर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां के लोगों को फिलहाल तेज बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में 10 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान ने कहा कि इस दौरान कई जिले में तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं. खराब मौसम सो देखते हुए सभी पर्यटकों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और भूस्खलन वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

हिमाचल में जारी है राहत और बचाव कार्य

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद से सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और राज्य पुलिस जैसे हमारे विशेष संगठन खोज अभियान में लगे हुए हैं. इसके अलावा, हम बचाव अभियान के लिए डिजिटल और रडार आधारित उपकरणों और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सेना और एनडीआरएफ शानदार काम कर रहे हैं.

Also Read:UP Breaking News : यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत! कई घायल

Leave a Comment