देशभर में मौसम का बदलता मिजाज, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सितंबर के आखिरी हफ्ते में देश का मौसम कुछ अलग ही रंगत दिखा रहा है। कहीं लोग बारिश से भीग रहे हैं तो कहीं धूप और उमस ने जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम का यह उतार-चढ़ाव मानो गिरगिट की तरह रोज नया रंग दिखा रहा है। उत्तर भारत के कई हिस्सों से भले ही मॉनसून विदा हो चुका है, लेकिन देश के कुछ राज्यों में यह अभी भी सक्रिय है और झमाझम बारिश करा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 से 30 सितंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

दिल्ली में बढ़ी गर्मी और उमस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून की विदाई हो चुकी है। 24 सितंबर को यहां से मॉनसून आधिकारिक रूप से वापस चला गया और अब सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। राजधानी में 27 सितंबर को मौसम साफ रहेगा और आसमान में बादलों की कोई खास मौजूदगी नहीं होगी। लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को 29 सितंबर तक तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ेगा।

ओडिशा और दक्षिण भारत में अलर्ट

जहां दिल्ली वाले गर्मी से जूझ रहे हैं, वहीं देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून अभी भी जोरदार तरीके से असर दिखा रहा है। मौसम विभाग ने ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां आने वाले दिनों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 से 30 सितंबर तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश में उमस का प्रकोप

उत्तर प्रदेश के लोग इन दिनों गर्मी और उमस से बेहाल हैं। खासकर लखनऊ और आसपास के इलाकों में लोगों को राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। तेज धूप और उमस ने हालात और कठिन बना दिए हैं। जो लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

उत्तर-पश्चिम भारत में वापसी करेगा मॉनसून

दिल्ली और यूपी में भले ही बारिश नहीं हो रही, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की हलचल फिर से देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 30 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में कई जगहों पर हल्की बारिश से लेकर भारी बारिश तक होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर आंधी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम और रोमांचक बनेगा।

मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में झमाझम का दौर

मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी 27 से 30 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसी तरह ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम और विदर्भ के कई इलाकों में भी आसमान से पानी बरसने का अनुमान है। यहां के लोग फिलहाल ठंडी हवाओं और बारिश की बौछारों का आनंद ले पाएंगे।